माननीय संसदीय राजभाषा के दुसरे उपसमिती द्वारा निरीक्षण अवधी 1.1.2024 से 31.12.2024 में किये गये राजभाषा कार्य का निरिक्षण करके दि. 25.4.2025 को वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबन्धन संस्थान एवं डॉ. वी. वी. पाटील सहकारी प्रबंध संस्थान को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।